मदरलैंड संवाददाता, बगहा

बिहार के पश्चिम उत्तर बाल्मीकि नगर स्थित गंडक नदी से 7 हजार मीटर की ऊंचाई पर नेपाल में स्थित धौलागिरी पर्वत हिमालय की पर्वत श्रृंखला का हिस्सा है जो बर्फ से ढकी रहती है साफ-साफ नजर आ रहा है अन्य दिनों में देखने को नहीं मिलता परंतु लॉक डाउन में धौलागिरी पर्वत की चार चोटियां साफ देखने को मिल रही है। वहीं विश्व की पर्वतों में शुमार धौलागिरी पर्वत की प्रथम ऊंचाई 8 हजार 167 मीटर भी शामिल है।
जल जंगल पर्वत पर लॉक डाउन का सकारात्मक असर
लॉक डाउन ने आम जनजीवन सहित जल, जंगल और पर्वत पर प्रभाव से अपना असर डाला है। जहां आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इस पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। यही वजह है कि नदियों का पानी स्वच्छ एवं निर्मल हो गया है। इसके दौरान पर्वत श्रृंखलाएं बिल्कुल साफ नजर आ रहा है। यहां तक कि जंगलों में शांत वातावरण से वनप्राणि का स्वच्छंद विचरण करते हुए देखा जा रहा है। वहीं पश्चिमी चंपारण के क्षेत्रों में तकरीबन 1 माह से जारी लॉक डाउन से जल जंगल तथा पहाड़ को काफी प्रभावित किया है। गंगा नर्मदा गंडक नदियों सहित पानी बिल्कुल स्वच्छ हो गया है। साथ ही अमूमन सभी पर्वतों की छटा साफ तौर पर देखी जा सकती है। इस शांत वातावरण में जंगलों में जानवर स्वच्छंद विचरण करते हुए देखा जा रहा है।

Click & Subscribe

Previous articleरुपये की होम डिलीवरी में जुटे ग्रामीण बैंक सीएसपी संचालक
Next articleसेवा के लिए प्रतिनिधि होना जरूरी नही:-सुमित सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here