मदरलैंड संवाददाता, मोतिहारी
मोतिहारी/ तेतरिया प्रखंड क्षेत्र के कोठियां गांव में राशन की कालाबाजारी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने गुरुवार को पिकअप पर लदे 27 बोरा राशन को जप्त कर घंटों प्रदर्शन किया ।ग्रामीणों के प्रदर्शन और राशन जप्त की सूचना पाते ही तेतरिया बीडीओ सह आपूर्ति पदाधिकारी चंद्र भूषण कुमार व मधुबन पुलिस मौके पर पहुंची मधुबन पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे जनता से लॉक डाउन के पालन करने की अपील की। ग्रामीणों ने बीडीओ से कोठिया गांव के जन वितरण प्रणाली विक्रेता राजमंगल भारती पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा कम राशन दिया जाता है तथा अनाज की कालाबाजारी की जाती है ।कुछ महिलाओं ने राशन कार्ड में नाम न होने की शिकायत भी बीडीओ से की। इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि ऐसे वंचित जिनका नाम राशन कार्ड में नहीं है वे जीविका दीदी के माध्यम से आवेदन कर अपना नाम यथाशीघ्र जुड़वा कर राशन का उठाव कर सकते है । उन्होंने कहा कि जन वितरण विक्रेता की राशन पंजी की जांच की जाएगी दोषी पाए जाने पर डीलर का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। मधुबन पुलिस ने पिकअप पर लदे राशन को जप्त कर थाने में ले गई।