मदरलैंड संवाददाता, बेतिया।
बेतिया।पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज प्रखण्ड क्षेत्र के मल्दहिया पंचायत के पिपरा और बिनवलिया पंचायत के बिनवलिया गाँव में सामाजिक संस्थान ने नरकटियागंज में चिन्हित गरीब व असहाय व्यक्तियों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया। उल्लेखनीय है कि कोविड 19 कोरोना वायरस के प्रभाव से देश को मुक्त रखने को लेकर भारत सरकार ने 25 मार्च से 14 अप्रैल 2020 और दुसरे 15 अप्रैल से 03 मई तक “लॉक डाउन” घोषित कर दिया है। जिसको लेकर कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो गयी है। ऐसी परिस्थिति में गरीब मजदूर, असहाय, दैनिक मज़दूर, छोटे व्यवसायी सर्वाधिक प्रभावी हैं। सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा कर रही है। अलबत्ता धरातल पर सामाजिक कार्यकर्ताओ, विभिन्न संस्था, संगठन, स्वयंसेवी युवाओ का कार्य ही नज़र आ रहा है। कोविड 19 कोरोना वायरस को लेकर घोषित “लॉक डाउन” की स्थिति से वैसे परिवार जिनके चूल्हे और चौके बंद पड़े हुए हैं, सामाजिक संस्था ने गांव चानकी पिपरा, बिनवलिया में लगभग 75 गरीब, मज़दूर, असहाय लोगों को चावल व दाल समेत अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान सुखा राहत सामग्री वितरित किया गया।