मदरलैंड संवाददाता, बनमा ईटहरी , सहरसा

गांव के ही दबंगों पर हत्या का मामला दर्ज , पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम में
बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के खुरेशान गांव के वार्ड नंबर 9 में मूंग के खेत में घोड़ी चराने के विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । वहीं किसान की घटनास्थल पर मौत हो गई ।  बताया जाता है कि गांव के दबंग अवधेश यादव के  मृत्युंजय यादव ने इस घटना को अंजाम दिया है । वहीं परिजनों ने बताया कि गांव के ही अवधेश यादव की घोड़ी रात में ही मेरे मुंग के खेत चारा चरने घुस गया और मुंग के खेत को रौंद दिया । जिससे हमको काफी नुकसान हो गया । जिस बात लेकर मेरा छोटा पुत्र रतन यादव अवधेश यादव के घर पहुंच कर उसे खड़ी खोटी सुनाई । इस दौरान उसका और अवधेश यादव का पुत्र  मृत्युंजय यादव के कहासुनी हो गई । जिसपर मृत्युंजय मेरे पुत्र पर आग बबूला हो गया । सारी बातें समाप्त होने के उपरांत मेरा पुत्र घर आ गया और सुबह साढ़े आठ बजे घर पर दुकान खोलने हेतु बांस का ठाकर बना रहा था । तभी पीछे से गाली गलौज करते मृत्युंजय यादव अपने हाथों में कट्टा लेकर आया और मेरे पुत्र पर गोली चला दिया और धमकी देते हुए कहा देखा हमने उलझने का क्या अंजाम होता है  और वहां चला गया । तब अपने के छटपटाहट हालत में अस्पताल पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । उसने बताया कि अवधेश यादव के साथ पुर्व से ही हमलोगों के साथ विवाद भी चल रहा है ।   वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे दल बल के साथ ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार ने घटना की छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु सहरसा भेज दिया । वहीं उन्होंने कहा आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Click & Subscribe

Previous articleगरीब, मज़दूर, असहाय 75 व्यक्तियों को चावल, दाल व अन्य सामग्री मिला 
Next articleलॉंकडाउन पार्ट टू के दौरान थावे बाज़ार में भीड़  ,बाज़ार में सोशल डिस्टेसिंग का नही हो रहा पालन 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here