मदरलैंड संवाददाता, सीवान(क्राइम)
- लूट में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार
- पुलिस ने अपराधियों के पास से दो पिस्टल, एक कट्टा, एक चाकू और नकद किया बरामद
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया मामले का खुलासा
सीवान(क्राइम) ।गुठनी थाना क्षेत्र के चिताखाल गांव के समीप बुधवार की दोपहर हुई लूट मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। और इसमें शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गैस डिलीवरी वाहन से हुए लूट मामले में गठित गुठनी दरौली मैरवा थाने की पुलिस और एसआईटी ने चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से दो पिस्टल,एक देसी कट्टा, चाकू, 26 गोली और 44500 नगद बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि इस घटना में प्रयुक्त दो दुपहिया वाहन भी बरामद किया गया है। इस संबंध में एसपी अभिनव कुमार का कहना है कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए बनी टीम ने सुबह तक इस लूट में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनका कहना था कि इस लूट में शामिल अपराधियों में प्रिंस कुमार पांडेय, सोहन कुमार यादव, धनंजय कुमार यादव और पृथ्वी यादव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सभी गिरफ्तार अपराधियों से लगातार पूछताछ में जुटी हुई है। और इनसे लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस घटना की गंभीरता से जांच किया जा रहा है।हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के ठिकाने को बताने से इंकार कर दिया।