मदरलैंड संवाददाता, बेतिया
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का एक दिवसीय उपवास सम्पन्न
पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित पार्टी कार्यालय में लेनिन जयन्ती मनाई गई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, किसान सभा, खेत मजदूर यूनियन, एटक, छात्र एवं नौजवान संघ की ओर साम्यवादी नेता लेनिन की 150 वीं जयंती पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात वैश्विक आपदा कोविड19 कोरोना वायरस से भारत में मरे, भूख एवं न मोबलीचिंग की धटना में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं इस विपत्ति में पड़े लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। जिला पार्टी कार्यालय में “सोसल डिस्टेनंस” का पालन करते हुए देश में नफरत का वातावरण बनाने वालों के विरूद्ध, बिहार से बाहर फंसे छात्रों मजदूरों की रक्षा को लेकर उपवास व्रत रखा गया। उपर्युक्त अवसर पर जिलामंत्री ने कहा कि उपवास के माध्यम से समाज में एक सामुदाय विशेष के प्रति नफ़रत पैदा करने वालो एवं तंत्रों पर रोक लगाने, किसानों के कर्ज माफी कर किसानों के लिए विशेष राहत की घोषणा करने, बिहार राज्य से बाहर फंसे छात्रों एवं मजदूरों को वापस लाने, सेविका-सहायिका, आशा-रसोईया, स्वास्थ्य कर्मियों एवं सभी कर्मचारियों के वेतन-मानदेय भुगतान अविलम्ब करने, आंन लाइन मार्केटिंग की व्यवस्था पर रोक लगाकर छोटे-मझौले व्यापारियों की रक्षा करने, कोरोना वायरस जांच एवं सर्वे में लगे कर्मियों पर हो रहे हमले पर रोक लगाने, उन्हें सुरक्षा प्रदान करने तथा पर्याप्त सुरक्षा कीट उपलब्ध कराने, निजी विद्यालयों में छात्रों का शिक्षण शुल्क माफ़ करने, सभी निजी विद्यालयों के शिक्षकों को भूखमरी से बचाने के लिए अनुदान की घोषणा करने, ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार का अवसर तेजी से विकसित करने, किसानों की रब्बी फसल की खरीद युद्ध स्तर पर शुरू करने। जनवितरण प्रणाली की कुव्यवस्था पर रोक मांगों को उपवास के माध्यम से उठाया गया। पश्चिम चम्पारण के सभी स्वास्थ्यकर्मियों, सफाई मजदूरों, पुलिसकर्मियों, पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया, जो “लॉक डाउन” जैसे विकट स्थिति में घर-परिवार से दूर जनसेवा व राष्ट्र सेवा कर रहे हैं। उपर्युक्त जानकारी राजीव रंजन झा ने अवधेश कुमार शर्मा को देते हुए बताया कि भाकपा के सभी सदस्यों से अपील की गई कि वे पास की बस्तियों में रहने वालों पर नज़र रखें। यदि उन्हें किसी प्रकार का कष्ट है, तो अपने स्तर से या प्रशासन को सूचना देकर समुचित सहयोग करने का कष्ट करें।