मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज

गोपालगंज जिले के लगभग पौने चार लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। कोरोना के कारण घरों में कैद लोग अगर ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करते हैं तो उन्हें अब दुगुनी छूट मिलेगी। बिजली कंपनी अब तक समय से ऑनलाइन भुगतान करने पर 1 फ़ीसदी की छूट दे रही थी जिसे बढ़ाकर दो (2) फीसदी कर दिया गया है। उपभोक्ताओं को इस सुविधा का लाभ 30 जून तक मिलेगा। इस बारे में बिजली कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अभी तक सभी बिजली उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल जमा करने पर डेढ़ फीस की छूट मिलती थी। लेकिन ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने वाले ग्राहकों को एक फीसदी अतिरिक्त छूट दी जाती है। कोरोना संकट के बीच कंपनी ने यह तय किया है कि इस एक फ़ीसदी छूट को बढ़ाकर दो फिसदी कर दिया जाएगा। अगर कोई समय पर ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान करेगा तो उन्हें कुल मिलाकर साढ़े तीन फिसदी की छूट दी जाएगी
ऑनलाइन भुगतान हेतु उपलब्ध तरीके
सुविधा ऐप्प , कंपनी की वेबसाइट www.nbpdcl.co.in से , बिहार बिजली बिल पे से , BBPS , Paytm , PayU ,  BillDesk या अन्य यूपीआई जैसे फ़ोन पे, गूगल पे आदि से कर सकते है।
क्या कहते है कार्यपालक अभियंता
इस संबंध में कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि कंपनी ने ग्रामीण इलाकों में फ्रेंचाइजी के माध्यम से भी बिजली बिल भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। वहीं शहरी इलाकों में मोबाइल वैन के द्वारा तय रूट चार्ट के मुताबिक़ सीएससी के प्रतिनिधि शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बिजली बिल की वसूली करेंगे। वही लॉक डाउन के कारण बिजली बिल भुगतान कॉउंटर अभी नहीं खुलेंगे।

Click & Subscribe

Previous articleरमजान को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक….
Next articleपीएमएमवीवाई और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभुकों का पंजीकरण रहेगा जारी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here