मदरलैंड संवाददाता, देवघर
अनुमंडल पदाधिकारी श्री विशाल सागर की अध्यक्षता में आज रमजान के पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर मुस्लिम समुदाय के विभिन्न धर्मगुरुओं व प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पुरा ख्याल रखा गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कल से मुस्लिम समुदाय का पाक माह रमजान की शुरुवात हुई है एवं इस माह में मुस्लिम भाई एक माह तक रोज़े रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं। साथ ही मस्जिदों में जाकर लोग नमाज कर अमन चैन की दुआ मांगते हैं, परन्तु इस वर्ष कोरोना आपदा को लेकर पूरे विश्व में संकट के बादल छाए हुए हैं। इसके चलते सरकार द्वारा सभी मंदिरों व मस्जिदों को बन्द कर दिया गया है, जिससे इन धार्मिक स्थलों पर लोगों की भीड़ एकत्रित न हो पाए और लोग घरों में सुरक्षित रह सकें।
साथ हीं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों से अपील की गयी कि रमजान के महीने में वे इबादत अपने घर पर रहकर ही करें और दूसरों को भी ऐसा करने हेतु कहें। मुस्लिम समुदाय के सभी लोग घर पर ही नमाज पढ़े और रोजा रखे। साथ ही शहरी व रोजा इफ्तार भी घर पर हीं करें।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर न निकले एवं नमाज पढ़ने के लिए भी मस्जिद में न जायें, बल्कि घर पर ही रहे। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस से बचाव हेतु लॉकडाउन चल रहा है एवं संकट की इस घड़ी में जिला प्रशासन आप सभी के साथ है, परन्तु इसमें आप सभी का भी सहयोग आपेक्षित है। परस्पर सहयोग से हीं हम इस संकट की घड़ी का सामना कर कोरोना वायरस के चपेट में आने से बच सकते हैं। इसके लिए सभी को लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा। बावजूद इसके अगर कोई नहीं मानता है और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करता है जिला प्रशासन के द्वारा उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि यदि एक भी व्यक्ति के वजह से लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन होता है तो इसका प्रतिकूल प्रभाव समाज के सभी लोगों पर पड़ेगा, जो कि सही नहीं है।
अतः आवश्यक है कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों को रमजान पर्व के दरम्यान लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन करने हेतु प्रेरित करें एवं लोगों से अपील करें कि वे अपने घरों में हीं सुरक्षित रहकर रमजान पर्व मनायें।
साथ हीं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी से अपील की गई कि कोरोना को लेकर रमजान के महीने में सोशल डिस्टेंस का भी पूरा-पूरा ध्यान रखा जाय। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा रमजान माह में होने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में वहां उपस्थित मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं एवं प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा की गई। इस क्रम में मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों द्वारा बाजार के खुलने एवं बन्द होने के समय व आवश्यक सामग्रियों के होम डिलीवरी आदि के संबंध में भी चर्चा की गयी, जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया कि लॉक डाउन के वजह से रमजान के दरम्यान उन्हें आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। आम लोगों के सुविधा हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। बस इसमें आप सभी का सहयोग आपेक्षित है, ताकि परस्पर सहयोग से हम कोविड-19 नामक इस बीमारी पर विजय प्राप्त कर सकें।