मदरलैंड संवाददाता , बनमा ईटहरी , सहरसा
बनमा ईटहरी प्रखंड के तेलियाहाट बाजार स्थित ग्रामीण बैंक में रोजाना सैकड़ों खाताधारकों की भीड़ देखी जा रही है । यहां जनधन खाते से पैसा निकालने के लिए महिला एवं पुरुषों के सुबह आठ बजे से ही बैंक के बाहर लम्बी लाइन लग जाती है । भीड़ इतनी तादाद में होती है कि खड़ा रहने तक को जगह नहीं रहता है । बैंकें के बाहर लम्बी लाइन में खड़े खाताधारकों ने कहा कि मोदी जी जो पैसा भेजे हैं उसको अगर नहीं निकालेंगे तो कट जाएगा I अब सवाल यह उठता है कि ऐसी अफवाह कहां से फैली और किसने फैलाई जो इस तरह की अफरा-तफरी का माहौल लॉकडाउन में भी देखा जा रहा है I सबसे अहम सवाल यह है कि दुर दराज से आने वाले किसी खाताधारकों के चेहरे पर मास्क नहीं था I जबकि अब राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी सूरत में सभी को अपने चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा । पर बैंकों के बाहर लगभग सभी खाताधारक ना तो शोसल डिस्टेंस मान रहे थे ना मास्क ही लगा रखा था । वहीं ग्रामीण बैंक ब्रांच मैनेजर दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि इन लोगों को बार-बार हिदायत दी जा रही है फिर भी भीड़ इकट्ठा करके यह लोग कोरोना वायरस जैसे माहमारी को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं I वहीं उन्होंने बताया कि बनमा ईटहरी पुलिस की गश्ती दल जब आती है I तो सभी को शोसल डिस्टेंस का पालन करवा कर आगे जैसी निकलते हैं कि पुनः भीड़ इकट्ठा हो जाती है I