मदरलैंड संवाददाता, बेतिया
बेतिया।पश्चिम चंपारण जिला का मझौलिया प्रखण्ड में शनिवार को बैठनिया भानाचक पंचायत के वार्ड नंबर 01 के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार रामनाथ राम के राशन नहीं देने, मनमानी, उपभोक्ताओं के साथ दबंगई तथा कुछ उपभोक्ताओं को राशन में कटौती करने को लेकर उपभोक्ताओं डीलर का घेराव किया। इसको लेकर जब खूब बवाल हुआ तो मामला ऊपर तक पहुंचा। उपभोक्ताओं में संजय महतो, छठु महतो, जानकी देवी, भोला महतो, भगेलु महतो, चितरंजन महतो, बागड़ शाह, भरत शाह, दसई यादव, बीरबल महतो व पारस महतो का कहना है कि आपदा के समय भी जन वितरण दुकानदार रामनाथ राम एवं उनके परिजनों का उपभोक्ताओं को धमकाने व मनमानी करने से स्थिति बिगड़ी है। कुछ उपभोक्ताओं राशन नहीं दिया जा रहा है और अगर राशन दिया भी तो जमकर कटौती की जा रही है। उपभोक्ताओं ने जांच करने पहुंचे अंचलाधिकारी जौवाद आलम से शिकायत दर्ज कराते हुए जन वितरण दुकानदार रामनाथ राम का दुकान बंद करने की मांग किया। अंचल अधिकारी ने जांच करने के क्रम में शिकायत कर रहे उपभोक्ताओं का अंत्योदय योजना का कार्ड लेकर उसी पंचायत के दूसरे जन वितरण दुकानदार राम विनय कुशवाहा के पास पहुंचे। इधर उपभोक्ताओं का कहना है कि जन वितरण दुकानदार रामनाथ राम और उनके परिजन राशन लेने आए मंटू कुमार 18 वर्ष पिता बद्री महतो का सिर फोड़ दिया। उसके सिर पर चोट लगी तथा आंख के नीचे कट गया है। जिसका इलाज वही निजी स्तर पर हुआ। जांच अधिकारी ने कहा कि शिकायतों की जांच की जा रही है। इस संदर्भ में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नीतेश कुमार का कहना है कि उपर्युक्त डीलर के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की जाएगी दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर हाल में उपभोक्ताओं को राशन मिलना तय है। इधर आक्रोशित उपभोक्ताओं का कहना है कि पदाधिकारी अगर न्याय नहीं दिलाते हैं, तो हम लोग जिला पदाधिकारी और मुख्यमंत्री का दरवाजा खटखटाएंगे। उपभोक्ताओं ने एक स्वर से अंचलाधिकारी से जन वितरण दुकानदार रामनाथ राम की दुकान बंद करने की मांग की है। आपदा की इस विकट घड़ी में कुछ जनवितरण दुकानदारों का राशन नहीं देना या कटौती करना निःसंदेह कानून की धज्जियाँ उड़ाने की माफ़िक है। इस संदर्भ में जन वितरण दुकानदार रामनाथ राम का कहना है कि उसने सही से और मानक के अनुरूप राशन वितरण किया है।