मदरलैंड संवाददाता, मोतिहारी

मोतिहारी शुक्रवार को जिले में तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. इस बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. हालांकि, इस बारिश से आम और लीची को फायदा पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन ओलावृष्टि ने उसे नुकसान पहुंचा दिया है.
बढ़ी किसानों की चिंता
दरअसल, जिले में अभी बहुत से किसान गेहूं की कटाई नहीं कर पाए हैं. साथ ही कुछ किसानों ने गेहूं की कटनी कर फसल को सुखने के लिए खेतों में छोड़ रखा था. लेकिन इस बारिश और ओलावृष्टि से उन फसलों को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा ओलावृष्टि से सब्जियों को भी नुकसान पहुंचा है.
नुकसान का आंकड़ा नहीं हुआ है जारी
बता दें कि, पिछले कई दिनों से जिले में तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. जिस कारण किसानों की परेशानियां बढ़ गई है. बावजूद इसके जिला प्रशासन, बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकड़ा अभी तक जारी नहीं कर सकी है.

Click & Subscribe

 

Previous articleकोविड-19 महामारी नियंत्रण क्षेत्र घोषित हुआ मोहनपुर रहटा व आसपास का इलाका
Next articleफारबिसगंज  में  लॉक डाऊन के नियमों का  खुलेआम  उड़ाई जा रही है धज्जियां।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here