मदरलैंड संवाददाता, सोनपुर (सारण)
सोनपुर (सारण) सोनपुर प्रखंड के सबलपुर स्थित गंगा घाट के पास हुए विगत दिनों एक नाव के परिचालन होने से 4 लोगो की मौत हो गया था । वही दूसरी तरफ सुखदेव घाट के उस पार दियरा क्षेत्र से इस पार आने के क्रम में नाव पलटने से 20 लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाए वही मजदूरों और किसानों की गेहूं फसल अन्य सामग्री गंगा में डूब जाने के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया । इस घटना व कोरोना वायरस महामारी के लेकर लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में नाविक के ऊपर प्रथमिकी दर्ज की गयी है । नाव का परिचालन करने व नाविकों द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन व दुर्घटनाओं को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी शम्भु शरण पांडये के दिशा-निर्देश पर सबलपुर गंगा घाट पर एक मजिस्ट्रेट 15 पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है । इस संबंध में अंचलाधिकारी रमाकांत महतो ने बताया कि एसडीओ के आदेश पर सीआई अनूप कुमार को मजिस्ट्रेट के साथ 15 जवानों को तैनात कर दी गई है । जिससे कोई भी नाविक नाव का परिचालन नहीं करें और लॉक डाउन का उल्लंघन नहीं करें ।