मदरलैंड संवाददाता, बेतिया।
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला में शराब कारोबारी व कारोबार रुकने का नाम नही ले रहे हैं। “लॉक डाउन” के दौरान बाइक से शराब ढुलाई करते कारोबारी को गिरफ़्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि बगहा प्रखण्ड 1 अन्तर्गत भैरोगंज थाना क्षेत्र के कपरधिका मोड़ पर एक बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना का कारण बाइक तेज़ गति से चलाना बताया गया है। उल्लेखनीय है कि एक बोरा में शराब लेकर जाने के क्रम में कपरधिका मोड़ पर अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस बावत बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति सुभाष जायसवाल बताया गया है। जिसे भैरोगंज अस्पताल में भर्ती किया गया, वहाँ से प्राथमिक उपचारोपरांत रेफर कर दिया गया। सूत्र बताते हैं कि बोरा में शराब लेकर जाते वक़्त हुई सड़क दुर्गघटना में सुभाष जायसवाल ज़ख्मी है, जो पेशेवर शराब कारोबारी बताया गया है। यह व्यक्ति बाइक से शराब कारोबार को अंजाम देता आया है। दुर्घटना के उपरान्त लोगों ने बोरा को देखकर पुलिस को खबर किया।