मदरलैंड संवाददाता, मधुबनी बिस्फी
विस्फी कोरोना वायरस को लेकर सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन किया गया हैं। जिसको लेकर आम गरीब लोग परेशान हैं। इस महामारी संक्रमन को देखते हुए माकपा नेता ने आपदाओं के समय लोगों के बीच प्रखण्ड प्रमुख निजी कोष से पिछले बाढ़ आपदा के समय और इस कोरोना वायरस के समय भी लोगों को मदद करने के लिए आगे आते रहें हैं जिससे गरीब गुरवा मजदूरों ने इस कठिन घड़ी के समय उम्मीद लगाए परसौनी उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या 11 में मास्क- साबुन देकर लोगों को सहायता प्रदान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे महामारी के समय एक दूसरे को मदद करना मेरा कर्तब्य हैं ऐसी परिस्थिति में लोगों को लॉक डाउन को मजाक समझना देश तथा हम सभी के लिए बड़ा घातक हैं। माकपा नेता ने कहा कि इस कठिन महामारी विपदा के घड़ी गरीबो के बीच राशन देने की जरूरत हैं भाषण नहीं. सरकार के इस लॉक डाउन आवाह्न को हम सम्मान करते हैं. और इस लॉक डाउन आवाह्न को सभी को सम्मान करना चाहिए। क्योंकि कोरोना से लड़ने का सोशल डिस्टेंस के इलावे दूसरा कोई विकल्प नहीं हैं। आज अगर तकलीफ़ो का सामना करना पड़ रहा हैं तो उम्मीद रखिये कल हम कोरोना से जरूर जीतेंगे।