मदरलैण्ड संवाददाता, सहरसा
सौरबाजार प्रखंड के चंदौर पश्चिमी पंचायत के भगवानपुर गांव  में पिछले दिनों मारपीट में जख्मी हरिलाल भगत की इलाज के दौरान मौत हो गई थी और नीलम देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई । जिसकआ इलाज चल रहा है । बताते चलें कि पुलिस प्रशासन के द्वारा करवाई नहीं होने के कारण पीड़ित परिवार दहशत के साए में जी रहे हैं ।  घटना के दो सप्ताह बीतने के बाद भी स्थानीय पुलिस पीड़ित परिवार की सुधी तक लेने नहीं पहुंची है और आज तक इस घटना में शामिल सभी दोषीयों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है ।

Click & Subscribe

Previous articleआपदा के समय गरीबो के मदद करने के लिए आगे आते रहें हैं: माकपा नेता  पंचायत
Next articleजिला के प्रवासी श्रमिकों की स्किल मैपिंग कर डाटाबेस तैयार करे, स्किल के अनुरूप मेलेगा जिला में काम : कुंदन कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here