मदरलैंड संवाददाता, सीवान।

सीवान। कोराना वायरस को लेकर उत्पन्न आर्थिक संकट से जूझ रहे गरीबाें की मदद विभिन्न समाज सेवी संगठनें रोज आगे आ रही है और हर संभव मदद कर रही है। पत्रकार यूनियन के तत्वावधान में शनिवार की रात शहर के दो सौ गरीबों के बीच मास्क का वितरण  किया गया। कई दिनों से देखा जा रहा था कि गरीबों के  पास मास्क नहीं है। जबकि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क का होना अनिवार्य है।वहीं 20 वें दिन भी गरीब, लाचार, असहाय व जरुरतमंदों के बीच पॉकेटबंद भोजन, फल व  बिस्कूट का वितरण किया गया। रात में ही पशुओं को भी भोजन कराया गया।  गरीबों काे भोजन के साथ ही फल और बिस्कूट उपलब्ध कराना बड़ा ही पुण्य का काम है।

Click & Subscribe

Previous articleबेमौसम बारिश ने तोड़ दी किसानों की कमर,रबी फसल बर्बाद
Next articleडीलर के मनमानी के खिलाफ लोगो में आक्रोश..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here