मदरलैंड संवाददाता,

डीलर पर राशन कम देने, पैसा अधिक वसूलने और धमकाने का लगाया आरोप
गुठनी(मदरलैंड) ।गुठनी प्रखंड के चिताखाल गांव में डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार ओदिखोर गाँव के सैकड़ों लाभुक अपने डीलर सुर्यलाल मांझी के यहाँ गए तो डिलर नें ग्रामीणों को राशन देने में आना कानी करने लगे,डीलर द्वारा उन्हें राशन के नाम पर प्रताड़ित करने, राशन कम देने, पैसा अधिक वसूलने और मनमानी करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों के हंगामे की सूचना मिलने पर पहुंचे मुखिया हरिवंश रजक ने ग्रामीणों को समझा कर मामले को शांत कराया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि डीलर 5 माह से अधिक का राशन नहीं देते हैं। और फिंगरप्रिंट तथा कई दिन दौड़ाने के बाद राशन का वितरण करते हैं। ग्रामीणों का आरोप था कि सरकार के नियमानुसार 5किलो मिलने वाले राशन में भी डीलर द्वारा कटौती की जाती है। और जब इसका विरोध किया जाता है तो डीलर द्वारा फिंगरप्रिंट न मिलने और अन्य कारणों का हवाला देकर राशन नहीं दिया जाता है। ग्रामीणों का कहना था कि डीलर सूर्यलाल मांझी द्वारा मनमानी किया जाता है। ग्रामीणों की शिकायत पर पहुचे एमओ राकेश रंजन ने मामले की जाँच किया। और अपने समक्ष सैकड़ो ग्रामीणों का राशन वितरण करवाया। उन्होंने बताया कि लाभुकों द्वारा दिये आवेदन पर डीलर के खिलाफ जांच किया जा रहा है। अगर इसमें दोषी मिलते है तो उसके खिलाफ कड़ी कारवाई होगी।

Click & Subscribe

Previous articleशहर में दो सौ गरीबों के बीच मास्क और फल का वितरण
Next articleदारौंदा  बाजार को खुले स्थान पर किया गया शिफ्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here