आज के समय में बीमारी हो या कोई आपदा दोनों ही मानव जीवन पर संकट बन ही जाती है। जिसमे से एक है कोरोना वायरस यह एक ऐसी बीमारी है, जिसका अभी तक कोई तोड़ नहीं मिल पाया है। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से 206000 से अधिक मौते हो चुकी है, जबकि लाखों लोग इस वायरस से संक्रमित हुए है। वहीं कोरोना संक्रमितों को प्लाज्मा थेरैपी से ठीक करने की चर्चाओं के बीच बीते रविवार को राहत भरी खबर आई है। दिल्ली के मैक्स अस्पताल में 4 अप्रैल से उपचाराधीन 49 वर्षीय मरीज प्लाज्मा थेरैपी से उपचार के बाद ठीक हो गया और उसे छुट्टी दे दी गई है।

जंहा इस बता का पता चला है कि इस पद्धति से उपचार पाकर ठीक होने वाला यह देश का पहला मरीज है। साकेत स्थित मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने इसकी पुष्टि करते बताया कि मरीज वेंटिलेटर पर था, लेकिन प्लाज्मा थेरैपी से उसकी हालत में सुधार हुआ और अब छुट्टी दी जा चुकी है। चिकित्सकों के मुताबिक कोरोना संक्रमित होने के बाद मरीज को निमोनिया हो गया था, जिसके चलते आईसीयू में रखना पड़ा था। सांस लेने में कठिनाई होने पर वेंटिलेटर पर लिया गया है। उसके परिजनों की मंजूरी के बाद प्लाज्मा थेरैपी से उपचार का ट्रायल शुरू किया है।

Previous articleहिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकी पंजाब में गिरफ्तार
Next articleकश्मीर में कोरोना पीड़ित एक गर्भवती की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here