बीते कुछ दिनों से देशभर में मौसम बार-बार करवट ले रहा है। दिल्ली समेत उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में शनिवार रात में तेज हवा के साथ बरसात हुई। इस बीच, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि पश्चिम विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर में फिर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली के लिए रविवार को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-NCR में आज सुबह से ही बादल नज़र आ रहे हैं जबकि कुछ इलाकों में बारिश भी हुई है।

मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के अनुसार, आज गरज के साथ सहारनपुर, शामली में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। अनुमान के अनुसार, बागपत, हापुड़, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, रामपुर, बरेली, बदायूं, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर, अंबेडकरनगर, गोरखपुर और बस्ती जैसे जिलों में विभिन्न स्थानों पर ओले और गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

अचानक मौसम में हुए परिवर्तन के कारण से दिल्ली सहित उत्तर भारत में कुछ जगहों पर गरज के साथ तेज बरसात हुई। दिल्ली के कई इलाकों में रविवार सुबह गरज के साथ हल्की बारिश हुई। रविवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में सभी हिस्सों में तेज बारिश हुई। बहरहाल, बारिश का असर सबसे अधिक किसानों पर पड़ा है।

Previous articleजम्मू कश्मीर : सुरक्षाबलों ने 4 आतं​कियों को मार गिराया
Next articleनिजामुद्दीन मरकज से धर्म का प्रचार नहीं, बल्कि पूरे देश में ​हुआ कोरोना का प्रसार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here