मदरलैंड संवाददाता, मधुबनी

मधुबनी जिला के अलग-अलग जगह से भेजे गए सैंपल में पांच करोना संक्रमित मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। वही मधुबनी जिलाअधिकारी ने बताया कि करोना संक्रमित पाए गए लोगों में से तीन लोग दिल्ली से आए थे और एक नालंदा से महिला कॉन्स्टेबल है पुलिस लाइन से और एक मुम्बई से कुल तीन पुरूष व दो महिला है। बता दें कि मधुबनी में एका एक से कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े सामने आ रहे हैं।
कोरोना जैसे महामारी को देखते हुए मधुबनी जिला प्रशासन पहले ही सख्ती कर दिये थे। बाहर से आए लोगों को निगरानी मे रख कर सेंपल जांच मे भेजा गया वरना आज दर्जनों लोग करोना के चपेट मे होते। मधुबनी जिला अधिकारी ने मधुबनी के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है और बाहर से आए लोगों की जानकारी अपनी नजदीकी स्वस्थ केंद्र को बताएं। बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा की गई सख्ती से आज सैकड़ों लोग करोना संक्रमित होने से बचे हैं। बाहर से आए लोगों की अगर जान नहीं करवाई गई होती तो आज हमारे समाज में सैकड़ों लोग करोना संक्रमित हो जाते हैं।

Click & Subscribe

Previous articleअगलगी की घटना में एक घर जलकर हुए राख..
Next article“लॉक डाउन” में बदल गयी कार्यशैली, सड़के सूनी, स्टेशन वीरान ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here