मदरलैंड संवाददाता, प्रिंस कुमार मिट्ठू /उदाकिशुनगंज/( मधेपुरा)
पुरैनी पंचायत के मुखिया सैकड़ों व्यवसाईयों के साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ बाजार में आक्रोश मार्च निकालकर बाजार के सभी किराना व मेडिकल दुकान कराए बंद।
प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर वीडियो सीओ व थानाध्यक्ष से किया शिकायत।
थाना अध्यक्ष ने लाॅकडाउन के नियमों का मुखिया और व्यवसाईयों द्वारा बताया उल्लंघन।
डीएसपी सीपी यादव बोले लॉकडॉउन के नियमों के उल्लंघन के आरोप में मुखिया सहित व्यवसायियों पर की जाएगी कार्रवाई।
पुरैनी प्रखंड मुख्यालय बाजार में सोमवार के सुबह करीब 8 बजे लव टोन के नियमों का पालन करवाने हार्डवेयर दुकान को बंद कराने सादे लिबास में पहुंचे पुरैनी थाना के दो पुलिस कर्मी से हार्डवेयर दुकानदार उलझ गए तैस में आकर पुलिसकर्मी ने हार्डवेयर दुकानदार दिलीप केडिया को एक-दो डंटे लगा दिए। उसके बाद दुकानदार के घर के आसपास के महिला, फरिकेन पुरैनी पंचायत के मुखिया पवन केडिया और काफी संख्या में व्यवसाई जमा हो गए। इन लोगों को पुलिसकर्मियों से झड़प होने लगी। मामला बिगड़ते देख पुलिसकर्मी वहां से खिसक गए। आक्रोश में आकर ग्राम पंचायत के मुखिया पवन केडिया सैकड़ों लोगों के साथ बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना मास्क गल्व्स लगाए एक दूसरे से बिना दूरी बनाए सट-सट कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ बाजार में आक्रोश मार्च निकालकर बाजार में खुले सभी किराना और मेडिकल की दुकानों को बंद करवा दिया। आक्रोशित मुखिया सैंकरो व्यवसायियों के साथ पुलिस प्रशासन की शिकायत करने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। लोग मुखिया के साथ बढ़ते लोगों की भीड़ को देखते हुए सीओ ने थाना अध्यक्ष को बुलवाया था मुखिया सहित सभी लोगों को फटकार लगाई कि आप लोग लॉक डॉन के दौरान इस तरह भीड़ जमा नहीं कर सकते हैं वो अभी बिना मास्क और गलव्स के। लेकिन लोगों की भीड़ बढ़ कर आ गई जब थाना अध्यक्ष ने खुद मोबाइल निकालकर लोगों का वीडियो बनाना शुरू किया और कहां की सभी पर एफ आई आर दर्ज की जाएगी तो धीरे-धीरे सभी लोग प्रखंड कार्यालय से खिसक गए। इधर बाजार में आवश्यक सामग्री कि दुकानें बंद होने के बाद मुख्यालय के बाजार के लोग आक्रोशित हो गया। माहौल बिगड़ते देख पुरैनी थानाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों के मदद से बाजार वासियों से अपील कर जरूरत की सामग्री किराना दुकान और मेडिकल की दुकान को खुलवाया। इन सभी घटनाक्रमों का लोगों ने वीडियो बनाकर एसडीएम, डीएसपी, एसपी व डीजीपी के व्हाट्सएप पर डाल कर लॉक डाउन के नियमों के उल्लंघन करने पर मुखिया सहित व्यवसायियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी अनुसार मामले में इससे पहले भी प्रशासन द्वारा तीन बार हार्डवेयर के दुकान को बंद कराया गया था उसके बावजूद भी दुकानदार दुकान खोल लेते थे। पहली बार के लाँकडाउन में 24 मार्च को दुकान को सील करने भी वीडियो, सीओ और थाना अध्यक्ष पहुंचे थे। दुकानदार के फरिकेन में मुखिया रहने के कारण दुकानदार अपनी दबंगई के बल पर पुलिस की नहीं मान रहे थे जिस कारण आक्रोश में पुलिस ने दुकान बंद कराने समय दुकान दार द्वारा प्रतिरोध करने पर लाठियां बरसाई। जिससे आक्रोश में आकर मुखिया और व्यवसाई लाँकडाउन तोङकर सैकङौं लोगों के साथ सङक पर उतरकर किराना दुकान और मेडिकल दुकान को बंद करवा दिया और प्रखंड मुख्यालय का घेराव कर दिया प्रशासन मूकदर्शक बनी रहे।
वीडियो बिरेन्द्र कुमार ने बताया कि उन लोगों का शिकायत था कि पुरैनी थाना का कुछ कमांडो बेमतलब का दुकानदार का पिटाई कर दिया है। वैसे हम तो भीसी में थे लॉ एंड ऑर्डर अपना थाना प्रभारी देखेंगे क्या करना है।
सीओ रामअवतार यादव से जब पूछा गया तो वह घबरा गए उन्होंने कहा कि हम अभी दूसरे जगह हैं बाद में बात करते हैं।
थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि वह लोग वीडियो साहब और सीओ साहब के यहां पूरा मजमा लगाए हुए थे हमने डांटा भी कि आप लोग क्या यह नाटक करें सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डॉन का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं फिर भी नहीं माना। ये लोग बिल्कुल गलत किया है वीडियो साहब और सीओ साहब लिख कर दे हम एफआर करने के लिए तैयार हैं।
मुखिया पवन कुमार केडिया ने बताया कि सुबह दुकान के आगे झाड़ू लगा रहा था दो पुलिसकर्मी सादी लिबास में आया और जबरन मारपीट करने लगे तब तक हम भी पहुंचे और वहां के महिला और व्यवसाय भी पहुंचे तो पुलिस से बहस होने लगी मामला बढ़ता देख पुलिस वहां से चला गया तो जिसकी शिकायत हम करने वीडियो साहब के यहां पहुंचे तो हमारे पीछे कई लोग चले गए हमने किसी को नहीं बुलाया था।
डीएसपी सीपी यादव ने बताया कि हम खुद इस मामले की तहकीकात करने पुरैनी पहुंच रहे हैं लॉक डाउन के उल्लंघन के आरोप में मुखिया और उनके सहयोगियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मी ने अगर किसी तरह की जाति की थी तो उनका शिकायत सर्च करना चाहिए था ना कि कानून को हाथ में लेकर लाँकडॉउन का उल्लंघन करना चाहिए था।