मदरलैंड संवाददाता, नरकटियागंज

नरकटियागंज प्रखण्ड के रखही पंचायत के सिसई गाँव में विगत दिनों आगलगी की घटना में पीड़ित आठ घर के परिवार की स्थिति भुखमरी की माफ़िक हो गयी है। इसकी जानकारी महिला सहायक पुलिस अवर निरीक्षक मीना देवी दी । उन्होंने इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी नरकटियागंज के चेयरमैन बलविन्दर सिंह से मिलकर सोसायटी के राहत दल के सदस्य कन्हैया अग्रवाल, वर्मा प्रसाद एवं प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के साथ पांच किलोग्राम चावल, आधा किलोग्राम दाल, एक किलोग्राम आलू, 200 मिली. सरसो तेल, आधा किलो नमक के आठ थैला के साथ पीडितो से मिली और उन्हें उपलब्ध कराया। इस अवसर पर रखही के मुखिया प्रतिनिधि अरुण यादव ने इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी के कर्मवीरो को धन्यवाद दिया और पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए, आश्वस्त किया कि जल्द ही उन्हें सरकारी अनुदान की राशि प्राप्त होगी। ज्ञातव्य है कि अग्निकांड में दो वर्ष की एक अबोध बेटी जल मरी।

Click & Subscribe

Previous articleलाँकडाउन के दौरान दुकान बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों से दुकानदार की हुई झड़प। पुलिस ने दुकानदार को पीटा।
Next article“लाॅकडाउन” में 6575 मजदूरों को मनरेगा, 7938 मजदूरों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रशासन ने दिया रोजगार  ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here