मदरलैंड संवाददाता, हसनपुरा(सीवान)
हसनपुरा(सीवान) ।प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में सोमवार को बीडीओ डॉ० दीपक कुमार सिंह व एमओ राकेश रंजन के अध्यक्षता में क्षेत्र अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान बीडीओ व एमओ ने डीलरों को निर्देश दिया गया कि ऐसे लोग जिनका नाम राशन कार्ड में है और उनका आधार कार्ड मैच नहीं कर रहा है, इस कारण उन्हें सहायता राशि नहीं मिल पा रही है। ऐसे लोगों के आधार कार्ड को राशन कार्ड से अविलंब जुड़वाया जाए। ताकि लोगों को इस आपदा की घड़ी में राशि मिल सके।साथ ही बीडीओ ने बताया कि पंचायत संबंधित डीलर अंतर्गत टीम का भी गठन किया गया है जिसमे आवास सहायक,पीआरएस,टोला सेवक व विकास मित्र शामिल हैं।सभी जनवितरण पीडीएस दुकानदारों को बिना सिडिंग वाला आधार कार्ड व पासबुक की सूची उपलब्ध करा दी गईं हैं और सभी कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई कि 2 दिनों के अन्दर आधारकार्ड व पासबुक का सिडिंग कराने का सुनिश्चित करे।वही एमओ ने डीलरों से कहा कि इस विकट स्थिति में अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं गंभीरतापूर्वक करें, ताकि हम सब मिलकर कोरोना वायरस की इस महामारी से उबर सकें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिनके नाम राशन कार्ड में अंकित नहीं हैं, उनका भी आवेदन जीविका के द्वारा लिया गया है। जल्द ही उन्हें भी राशन उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही द्वय पदाधिकारियों ने डीलरों को सख्त हिदायत दी है कि संकट की इस घड़ी में अगर किसी भी डीलर के द्वारा गड़बड़ी की गई तो लाइसेंस रद्द करने के साथ- साथ उस पर कार्यवाई भी की जाएगी।