मदरलैंड संवाददाता, रघुनाथपुर (सीवान)
रघुनाथपुर (सीवान) ।गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी 21 अप्रैल के आदेश व गृह विभाग बिहार सरकार के सचिव अमीर सुब्हानी के पत्रांक-282/23 अप्रैल 2020 के आदेशों का अनुपालन करते हुये सोमवार को रघुनाथपुर प्रशासन ने रघुनाथपुर प्रखण्ड के अंतर्गत पतार,चकरी व खुंझवा बाजार के विद्युत पंखों ,पंखों के मरम्मती व शिक्षण से सम्बन्धित किताबो की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी।सनद रहे की सम्पूर्ण लॉकडाउन के कारण आवश्यक सामाग्रियो की दुकानों को छोड़ बाकी सभी दुकानें बन्द हैं और लॉकडाउन के समय सभी बच्चे घरों में ही अपने होमवर्क को पूरा कर रहे है।गर्मी के मौसम को देखते हुये पंखों की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई हैं।ऐसी शिकायत मिल रही थी की राशन कार्ड बनाने के लिये लगने वाले आवेदन में आधार कार्ड व बैंक पासबुक का फोटोस्टेट कॉपी लगाना है.जीरोक्स के दुकानदारो द्वारा फोटोस्टेट के नाम पर 1 रुपया के बजाय 5 रुपया लिये जाने की शिकायत को संज्ञान में लेते हुये प्रशासन ने रघुनाथपुर प्रखण्ड मुख्यालय बाजार की एक दुकान शेखर डिजिटल स्टूडियो को खोलने की अनुमति दी हैं।आज के अनुमति प्राप्त सभी दुकानें सुबह के 10 बजे से शाम के 4 बजे तक ही खुलेंगी।साथ ही सोशल डिस्टेंस को पालन कराने की जिम्मेवारी सभी दुकानदारो की होगी.सभी दुकानदारो को मास्क व ग्लब्स पहनना जरूरी है और बिना मास्क पहने ग्राहकों को सामान नही बेचना हैं।