मदरलैण्ड संवाददाता, बेतिया
बेतिया एमजेके कॉलेज ने डीएम को सौंपा अनुरोधपत्र
बेतिया।अवधेश कुमार शर्मा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चम्पारण के विभाग प्रमुख बेतिया गुलाब मेमोरियल महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. अरुण कुमार दत्ता “लॉक डाउन” में शिलांग में फँसे हुए हैं। उनकी घर वापसी को लेकर पश्चिम चम्पारण के जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार को एमजेके कॉलेज के अध्यक्ष किशन श्रीवास्तव के नेतृत्व में सोमवार को एक पत्र सौंपा गया है। किशन श्रीवास्तव ने कहा कि प्रो अरुण कुमार दत्ता 19 मार्च को शिलांग व्यक्तिगत कार्य से गये और “लॉक डाउन” के कारण वही फंसे हुए है। उन्होंने जिला पदाधिकारी से आग्रह किया है कि प्रो अरुण कुमार दत्ता के दो छोटे बच्चे
माँ के साथ बेतिया में काफी परेशान है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पश्चिम चम्पारण जिला के सभी फंसे लोगों की वापसी सुनिश्चित कराने की माँग भी किया है। बिहार के प्रदेश सह मंत्री रौशन कुमार ने कहा है कि प्रो अरुण कुमार दत्ता ही नही की ही बात नही, सम्पूर्ण प्रवासी बिहारी मजदूरों तथा छात्रों को घर वापसी कराने की की आवश्यकता है।