मदरलैण्ड संवाददाता, छपरा(सरन)

छपरा में दो और लोगो की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया से आए एक युवक को स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था वही जांच में उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है जबकि ये युवक अररिया का रहने वाला है। वही बांका जिला की एक 20 साल की युवती भी करोना पाजिटिव पाई गई है यह छपरा में हर्बल प्रोडक्ट बेचने का काम करती थी और यह भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में थी इसका भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया है इस प्रकार सारण में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले की संख्या 6 हो गई है।

Click & Subscribe

Previous articleहमहूं त तोहरे पर लुभा गईनी, बेली अस फूला गईनी हो सांवरो…
Next articleअररिया  से सटे मधेपुरा  जिले के  बॉडर को सील कर कड़ी निगरानी  रखने का  निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here