मदरलैण्ड संवाददाता, पानापुर(सारण)
पानापुर(सारण) मंगलवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट के कारण स्वास्थ्य केंद्र पानापुर के जेनरेटर कक्ष में आग लग गई जिससे जेनरेटर जलकर नष्ट हो गया।मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर जेनरेटर कक्ष में अचानक आग लग गयी एवं देखते देखते आग की लपटे उठने लगी।मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने फौरन इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी।सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँची एवं आग पर काबू पाया।पीएचसी के कर्मियों ने बताया कि जेनरेटर जीर्ण शीर्ण अवस्था मे था एवं बार बार मरम्मती कराकर उपयोग में लाया जा रहा था।उन्होंने बताया कि जेनरेटर जल जाने से स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं पर अब प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।