मदरलैण्ड संवाददाता, बिस्फी मधुबनी
मधुबनी: विस्फी कोरोना वायरस के संक्रमण जिले में फैलने के बाद प्रखंड प्रशासन एलर्ट हो गई हैं। सरकार तथा जिला प्रशासन की ओर से लगे कोरोना वायरस महामारी लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन कराने को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली हैं। लॉक डाउन को उल्लंघन करने वालो को किसी तरह से बक्साई नहीं किया जा सकता हैं। वहीं मंगलवार को बीडीओ अहमर अबदाली की अध्यक्षता में उच्च अधिकारी के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के रघौली, जगवन, बैंगरा, कोकिला, नूरचक, परसौनी, सिमरी, जीरो माइल, धेपुरा सहित प्रखण्ड क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की टीम ने सघन अभियान चलाकर लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के उद्देश्य से खुली दुकानें बंद करवाएं एवं कई दुकानदारों पर नोटिस जारी की तथा कई दुकानदारों को दंडित भी किया गया। साथ ही औंसी, सिमरी, भैरवा,और परसौनी मे खुली दुकान को पुलिस ने बलपूर्वक बंद करवाया दौरान पुलिस ने लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन कर बगैर हेलमेट लगाकर, मास्क न पहनकर बाइक पर तीन लोगो को सवार कर सड़क पर चलने वाले कई बाइक चालकों पर लाठियां भी चटकाई और सभी चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग का अभियान वीडियो ने सभी चेक पोस्टों पर लगे दंडाधिकारी एवं पुलिस को कई निर्देश दिया। कहा कि हर हाल में बाहर से आने वाले लोगों को जांच कर उसे प्रशासन को सूचना दिया जाए। ताकि इस महामारी से लड़ने में सहयोग मिल सके मौके पर अंचलाधिकारी प्रभात कुमार, बिस्फी थाना अध्यक्ष उमेश पासवान, एसआई सुरेंद्र यादव, माया शंकर सिंह, डीके निषाद, उदय सिंह, केपी राय, पतौना ओपी प्रभारी बिजय पासवान, उमेश पांडे, आरके सिंह, औंसी ओपी प्रभारी कुणाल कुमार, श्रीकान्त कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।