मदरलैण्ड संवाददाता, मशरक(सारण)।

मशरक(सारण)। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कोरोना वायरस संक्रमण के चलतें घोषित लाॅकडाउन के उल्लंघन के मामले में मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने गश्ती दल के जमादार अशोक चौधरी, श्याम बिहारी पांडेय के साथ गोरखा पुलिस बल के साथ पांच साइकिल,एक मोटरसाइकिल को जप्त कर सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। पहला मामला थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव में क्रिकेट मैच की शुरुआत हुई है, जिसमें भीड़ लगीं है पुलिस बल के नेतृत्व में जमादार अशोक चौधरी ने छापेमारी कर पांच साइकिल, बैट विकेट समेत पांच युवक अजित कुमार, अमित कुमार, अमरजीत कुमार, गुड्डू यादव, अर्जुन कुमार पर मामला दर्ज किया। वही पचखंडा राजापुर में ब्रह्म स्थान पर युवकों की लगीं भीड़ ने पुलिस गश्ती दल को देखते ही फरार हो गए पर पुलिस ने मौके पर एक मोटरसाइकिल जप्त कर लिया। वही बहरौली गांव में सैलून खोलकर भीड़ लगाकर दाढ़ी बनाने पर संचालक चन्द्रमा ठाकुर और जय प्रकाश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।सभी मामलों में थाना पुलिस ने लाॅक डाउन उल्लंघन का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी

Click & Subscribe

Previous articleदूसरे राज्यों से आये हुए का स्क्रिनिंग टेस्ट कर घर में ही किया गया होम कोरोटाइन
Next article35 दिनों से फांसी बारातियों की प्रशासन ने ली सुध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here