मदरलैंड संवाददाता, सिमरी बख्तियारपुर ,सहरसा
सरकार द्वारा बार बार सख्त हिदायत देने के बावजूद भी लोग शोसल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने से बाज नहीं आ रहे हैं । ताजा मामला सिमरी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल के बलवाहाट ओपी द्वारा बनाए गए साईबर सैनानी ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट मामले में बलवाहाट ओपी अध्यक्ष हरेश्वर सिंह ने सकड़ा पहाड़पुर पंचायत के भूतपूर्व मुखिया कृतनारायण यादव को गिरफ्तार कर लिया । इस संदर्भ में टेक्निकल साईबर सेल प्रभारी मंगलेश कुमार ने बताया कि साईबर सैनानी ग्रुप का निर्माण क्षेत्र के आमजन प्रबुद्धजनों से पुलिस सूचना का आदान प्रदान करने के साथ थाना व ओपी क्षेत्र में होने वाले अपराध पर अंकुश और पुलिस पब्लिक के मित्रता के साथ सौहार्द बनाए रखने हेतु किया गया है । इस ग्रुप में संबंधित थाना व ओपी के सभी वर्गों के आमजन शामिल हैं । इस ग्रुप में किसी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट , कॉमेंट , टिप्पणी करना सख्त मना है और ऐसा करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने का प्रावधान है । बताते चलें कि साईबर सैनानी ग्रुप बलवाहाट पर मंगलवार को दो लोगों द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट किया गया । वहीं बलवाहाट ओपी अध्यक्ष हरेश्वर सिंह ने कहा कि साईबर सैनानी ग्रुप बलवाहाट पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में सकड़ा पहाड़पुर के भूतपूर्व मुखिया कृतनारायण यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है । जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है ।