पिछले कई दिनों से लगातार हाहाकार मचा रहा कोरोना वायरस अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन इस वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, जिसके कारण आज मानवीय पहलू तबाही की कगार पर पहुंच चुका है। हर दिन इस वायरस के कारण न जाने ऐसे कितने परिवार है जी मौत का शिकार हो रहे है, वहीं इस वायरस का संक्रमण लोगों की जान का दुश्मन बनता जा रहा है रोजाना इसकी चपेट में आने से लाखों लोग संक्रमित हो रहे है। यदि हम बात करें दुनियाभर में मरने वालों की तो अब तक 2 लाख 17 हजार से अधिक लोगों की मौते हो चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित यूरोपीय देश इटली में दो लाख से ज्यादा संक्रमित हो गए हैं। अमेरिका और स्पेन के बाद दो लाख से ज्यादा संक्रमितों वाला इटली दुनिया का तीसरा देश बन गया है। अमेरिका में 10 लाख और स्पेन में सवा दो लाख से ज्यादा संक्रमित हैं।

इटली में एक दिन में मरने वालों और नए मामलों की संख्या भी बढ़ गई है। इटली में मंगलवार को 382 लोगों की मौत रिकॉर्ड की गई और 2,091 नए मामले सामने आए। सोमवार को 333 लोगों की जान गई थी और 1,739 नए मामले मिले थे। अब तक 27,359 लोगों की मौत हुई है, जबकि 2,01,505 संक्रमित हैं।

Previous articleऑस्ट्रेलिया में संक्रमण हुआ कम, लॉकडाउन में दी ढील
Next articleसामूहिक नमाज में शामिल होने जा रहे लोगों को रोकने गई पुलिस टीम पर पथराव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here