मदरलैंड संवाददाता, बड़हरिया (सीवान)
बड़हरिया (सीवान) ।प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र से बिल्कुल सटे स्थित गोपालगंज जिले के कमनपुरा गांव से कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद जहां माझा पुलिस प्रशासन की समस्या बढ़ गई है। वहीं बड़हरिया प्रशासन भी पहले की अपेक्षा और सक्रिय दिख रहा है। इसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, थाना प्रभारी मनोज कुमार, एसआई शैलेंद्र सिंह द्वारा गोपालगंज के सीमा पर दल बल के साथ सभी ड्रॉप गेट का निरीक्षण किया गया। बड़हरिया प्रशासन अपने सभी सीमाओं को जो गोपालगंज से जुड़ी हुई है पहले ही बंद कर चुकी है और इसकी निगरानी और बढ़ा दी गई है ताकि प्रभावित इलाकों से किसी भी हाल में कोई भी व्यक्ति गलती से भी बड़हरिया में प्रवेश ना कर सके। गोपालगंज की सीमा पर कुछ प्रमुख जगहों पर जैसे पड़वा, बद्रजीमी, औराई, विशंभरपुर आदि को बंद किया जा चुका है।