मदरलैंड संवाददाता, बनमा इटहरी , सहरसा
ईटहरी प्रखंड कार्यालय से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर गैस गोदाम में हर रोज सैकड़ों की तादाद में गैस लेने वालों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है । भीड़ इतनी अत्यधिक होती है कि पैर रखने तक की जगह नहीं मिलता I जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस संक्रमण का जंग लड़ रहा हो प्रशासन अलर्ट मोड पर हो I तो वहीं दूसरी ओर बनमा ईटहरी ओपी पुलिस चौकी से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर इस तरह का भीड़ इकट्ठा होना । कोरोना संक्रमण गैस लाभुकों को इस संक्रमण से डर नहीं लगता है और इस तरह के भीड़ पर प्रशासन अंकुश क्यों नहीं लगा पाती है I वहीं गैस ले रहे लाभुकों से जब बात किया गया तो उन्होंने अपना मजबूरी सुनाते हुए अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया I अब सवाल यह उठता है कि क्या गैस एजेंसी प्रबंधक का दायित्व नहीं बनता है क्यों नहीं गैस धारकों को होम डिलीवरी की सुविधा दी जाती तो इतनी तादाद में भीड़ इकट्ठा नहीं होती I जब बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है I तो इस तरह से भीड़ इकट्ठा होना कोरोना वायरस जैसे संक्रमण को बुलावा दे रहा है ।
फोटो –