मदरलैंड संवाददाता, रानीगंज

रानीगंज – रानीगंज  प्रखंड क्षेत्र  के  खरहट पंचायत नारायणपुर के स्कुल  में  क्वारेटाइन के  बनाए जाने की सूचना पर  सेकड़ो ग्रामीणों विरोध  पर उतर आए । ग्रामीणों  ने रानीगंज-अररिया मार्ग नारायणपुर स्कुल  के  पास  गांव जाने वाली सड़क को बांस बली से सड़क को बंद कर दिया ।  ग्रामीणों का कहना है सेंटर  चालू होने  से कोरोना मरीज के सम्पर्क  में  आने का खतरा  ग्रामीणों को भी है । पहले से ही इस स्कुल  में  पंचायतस्तरीय  क्वारेटाइन सेंटर  चल रहा था । राता बंद करने की सूचना पर नोडल पदाधिकारी क्वारेटाइन सेंटर  सह अंचल पदाधिकारी रमण कुमार सिंह , बीडीओ राजा राम पंडित सहित  रानीगंज थानाध्यक्ष  श्याम नंदन यादव पुलिस बल के  साथ मौक पर पहुंचे और ग्रामीणों  को समझाया, लेकीन ग्रामीणों मने एक नही  सुनी । सीओ, बीडीओ व थानाध्यक्ष द्वारा मुखिया

बुध्ददेव व गांव ने  जनितिनिधियो  से मामला सुलझाने को  लेकर दो घंट तक प्रयास किया लेकिन ग्रामीण  अपनी जिद्द  पर अड़ रहे ।   ग्रामीणों के डटे रहने के  बाद सारे  अधिकारी कारवाही  की बात कहकर वहां से लौट गए ।

Click & Subscribe

Previous articleकोरोना वायरस जिले में नहीं है एक भी कोरोना संक्रमित, अफवाहों से रहें दूर: डीएम
Next articleडीलर पे पैसे ज्यादा ले के कम अनाज देने का लाभुकों ने लगाया आरोप।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here