मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज

गोपालगंज। पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन से गिरफ्तार आरोपी के फरार मामले में आरपीएफ आईजी गोरखपुर ने इंस्पेक्टर,एएसआई  और दो कॉन्स्टेबल  सहित चार  को निलंबित कर दिया।बताया जाता है की बुधवार की सुबह रतन सराय स्टेशन से बैट्री चोरी के मामले में गिरफ्तार शशि कुमार यादव को सोनपुर न्यायिक हिरासत में ले जाने के क्रम में  आरपीएफ जवांनो को वह धक्का मारकर फरार हो गया था।फरार आरोपी के बारे में जांच करने पहुंचे मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी ऋषि कुमार मिश्रा व सहायक सुरक्षा आयुक्त छपरा सुरेंद्र प्रताप मिश्रा ने थावे जंक्शन पर स्थित आरपीएफ पोस्ट पर जांच पड़ताल की।जांच के बाद दोनों पदाधिकारी अपनी जांच  रिपोर्ट आरपीएफ आईजी गोरखपुर गौतम कुमार को दिए। आरपीएफ आईजी ने  करवाई करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर विभाकर सिंह,एएसआई एड्वर्ड सुरीन, हवलदार राजेन्द्र प्रसाद व हेड कांस्टेबल जयराम यादव को कार्य मे लापरवाही को लेकर निलंबित कर दिया।इसके साथ ही उन्होंने थावे पोस्ट पर तैनात आरपीएफ के अन्य पदाधिकारीयो को फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का सख्त निर्देश दिया। जानकारी के मुताबिक पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन स्थित आरपीएफ हाजत से गिरफ्तार आरोपी  बुधवार को फरार हो गया।बताया जाता है, की रतन सराय रेलवे स्टेशन के डीजी रूम के अंदर लगे समर सेबुल पंप का चार  बैट्री की चोरी कर ली गई थी। जिसको लेकर चोरो के विरुद्ध आरपीएफ द्वारा छापेमारी की जा रही थी। आरपीएफ के द्वारा छापेमारी में चार बैट्री  सहित आरोपी को रतन सराय से मंगलवार को देर शाम गिरफ्तार किया गया था।आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार कर थावे जंक्शन पर लाकर पूछताछ के बाद आरपीएफ हाजत में बंद कर दिय था।बुधवार की सुबह बरौली थाने के कोटवा कोईनी हाता गांव के आरोपी  शशि  कुमार यादव को सोनपुर न्यायिक हिरासत में ले जाने के क्रम में हाजत से निकाला जा रहा था। उसी दौरान आरोपी ने पीछे से आरपीएफ बल को धक्का मार कर फरार हो गया।जबकि आरोपी के सुरक्षा के लिए एक एएसआई और दो हेड कॉन्स्टेबल को लगाया गया था।आरपीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरार आरोपी वर्तमान में नगर थाने के गंगा नर्सरी हजियापुर में किराया  के मकान में रहता है।फरार आरोपी शशि कुमार यादव के विरूद्ध आरपीएफ इंस्पेक्टर विभाकर सिंह ने जीआरपी थावे में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वही जीआरपी प्रभारी सतीश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरपीएफ हाजत से फरार  आरोपी को गिरफ्तारी के लिए  छापेमारी की जा रही हैं।

Click & Subscribe

Previous articleकोरोना वायरस की गिरफ्त से पूरी तरह छूट जाएगा रायपुर
Next articleगरीबों के अन्नदाता बने विशंभरपुर थाना अध्यक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here