मदरलैंड संवाददाता, दिघवारा
दिघवारा।थाना क्षेत्र के मानुपुर गाँव मे बुधवार की रात करीब आठ बजे बिजली के शॉट सर्किट से निकली चिंगारी से तीन घरों में आग लग गई।आग लगने से मानुपुर निवासी अगिन साह,वकील साह, सुनील साह चन्दन कुमार,कन्हाई साह का घर बुरी तरह जल गया।आगलगी की घटना में लाखों के नुकसान होने की खबर है।घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि बीती रात आठ बजे घर मे लगे तार में शॉट सर्किट हुआ,जिससे तेज चिंगारी निकली,फुस का घर होने के कारण आग ने तुरन्त पूरी घर को अपने चपेट में ले लिया।आगलगी की घटना सुन आस पास के सभी ग्रामीण दौरे दौरे घटना स्थल पर पहुँच स्थानीय प्रशासन को सूचना देकर खुद आग बुझाने में जुट गए,उसी दौरान घर मे रखे एक सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ जिससे आग और तेजी से फैलने लगा।कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां भी घटना स्थल पर पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास करने लगी।काफी देर कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।स्थानीय लोगो ने बताया कि इस अग्निकांड में दो बकरियां, एक गाय का बच्चा समेत घर मे रखे रुपये,जेवर,कपड़े,बर्तन व खोप में रखे कई क्विंटल अनाज सब जलकर खाक हो गए।घटना की सूचना पर सोनपुर के पूर्व विधायक विनय सिंह ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया।घटना के बाद पीड़ित परिवार को स्थानीय समाजसेवी व प्रेम मेडिकल फार्मा के मालिक अजय सिंह के द्वारा इक्कीस हजार एवं पूर्व मुखिया संजीत सिंह द्वारा पाँच हजार की सहायता राशि दी गई,वही अभिषेक सिंह के द्वारा पीड़ित परिवार को सूखा राशन उपलब्ध कराया गया।दिघवारा के अंचलाधिकारी परवीन कुमार सिन्हा के द्वारा प्रत्येक पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता के रूप में 9800-9800 रुपये का चेक दिया गया।