मदरलैंड संवाददाता, तरैया(सारण)
तरैया(सारण) थाना क्षेत्र के पोखरेरा चवँर में लॉक डाउन में भीड़ एकत्रित कर कुछ लोग जुआ खेल रहे थे।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुँचे और जुआरियों को खदेड़ना शुरू किया।जिसमें दो जुआरियों को पुलिस ने पकड़ लिया।स्थल से ताश, साइकिल एवं मोटरसाईकिल भी बरामद हुआ है।गिरफ्तार व्यक्ति गलिमापुर निवासी गिन्नी लाल राय एवं पोखरेड़ा निवासी रमाशंकर साह है।जिन्हें जेल भेजा जाएगा।पुलिस ने शाहनेवाजपुर,सिरमी एवं अन्य जगहों पर भी भीड़ एकत्रित कर ताश खेल रहे लोगो को पुलिस ने खदेड़ा है।थानाध्यक्ष ने सभी लोगो से लॉक डाउन पालन करने की अपील की है।कहा कि अब लॉक डाउन तोड़ने वालों पर करवाई होगी।