मदरलैंड संवाददाता, सोनपुर (सारण)
सोनपुर (सारण) सोनपुर पूर्व मध्य रेल के छपरा सोनपुर रेल खण्ड के सोनपुर स्टेशन के पश्चिम उवस्थित रेल ढाला नंबर 01 पर गुरुवार को एक युवक की मालगाड़ी से कट कर मौत हो गई ।
मृतक सोनपुर के दुधैला मठ का निवासी टुनटुन राय बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही सोनपुर रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।