मदरलैंड संवाददाता, सिमरी बख्तियारपुर , सहरसा
कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जंहा केंद्र सरकार ने पूरे देश मे लॉकडाउन घोषित कर रखा है और इसको लेकर सरकार लोगो को लगातार जागरूक कर रही है। वहीं लॉकडाउन 2 में तीन मई को लॉकडाउन हटने की संभावना को देखते हुए गुरुवार को जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने सिमरी बख्तियारपुर के दो क्वॉरेंटाईन सेंटर नगर पंचायत के उच्च विद्यालय और डीसी इंटर कॉलेज में चल रहे क्वॉरेंटाईन सेंटर पहूंचे और वहॉ प्रवासियों को मिल व्यवस्था से अवगत होते हुए अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार को की दिशा निर्देश दिया । वहीं उन्होंने कहा तीन मई से प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों की संभावना से इंकार नहीं किया सकता है और आने वाले प्रवासियों को सर्वप्रथम 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाईन सेंटर में क्वॉरेंटाईन करना है और उनके खाने व रहने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित भी करने के साथ ही उनके मेडिकल जांच की व्यवस्था हेतु स्वास्थ्यकर्मी को भी ड्यूटी पर लगाए जाने का निर्देश दिया । वहीं इस दौरान एसडीपीओ मृदुला कुमारी ,  बीडीओ मनोज कुमार , अंचलाधिकारी धर्मदेव चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
Previous articleINVISIBLE VIRUS VISIBLE IMPACT
Next articleक्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी में खाने को लेकर आक्रोश 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here