इस समय कोरोना वायरस का खतरा सभी जगह बना हुआ है। ऐसे में इस कोरोना लॉकडाउन के बीच अच्छी खबर आई है। बता दें कि सब्सिडी वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 162 रुपये सस्ता हो गया है। दरअसल तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती है और हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होते है इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर आ सकता है। वहीं खबर है कि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की लगातार गिरती कीमतों का असर घरेलू गैस पर भी पड़ा है इसलिए शुक्रवार यानी आज एक मई से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 224 रुपये सस्ता मिलेगा, जबकि कमर्शियल 19 किलो का सिलेंडर 336 रुपये सस्ता हुआ है।
एलपीजी की कीमतों में भारी गिरावट
इसी के साथ तीनों पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों में भारी गिरावट की है। इसके तहत एक मई से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 536.50 रुपये में सप्लाई होगा। कमर्शियल सिलेंडर 19 किलो 988 रुपये मिलेगा। बता दें कि 15 मार्च से अब तक डीजल-पेट्रोल के भाव यथावत हैं और यह पहला मौका है कि इतने लंबे समय तक डीजल-पेट्रोल की कीमतों में कोई का बदलाव नहीं हुआ है। वहीं आप देख सकते हैं कि इन दिनों डीजल 62.87 और पेट्रोल 71.93 प्रति लीटर पर स्थिर है। इसी के साथ एलपीजी डीलर एसोसिएशन की अध्यक्ष रंजना सोलंकी ने बताया कि, ”शुक्रवार एक मई से नई दरें लागू हो जाएंगी।’ एलपीजी सिलेंडर घरों में 224 रुपया सस्ता पहुंचेगा और उनका कहना है ‘जहां एक और ग्राहकों को इससे बड़ा फायदा होगा वहीं डीलर बड़े नुकसान में आ जाएंगे।
जानें किस राज्या में कितना सस्ता हुआ सब्सिडी का एलपीजी गैस सिलेंडर
शहर मई में दाम अप्रैल में दाम
दिल्ली 611.50 744
कोलकाता 584.50 744.50
मुंबई 579 714.50