मदरलैंड संवाददाता, मशरक(सारण)

मशरक(सारण) प्रखंड में कोरोना के 17 संदिग्ध मरीज में से चार व्यक्ति को गुरुवार को जांच के लिए सदर अस्पताल भेजे गए। सारण प्रमंडल के पड़ोसी पंचायत में चार दिन पहले कोरोना के नए मरीज मिलने से प्रशासन सख्ती के साथ हरेक प्रखंड क्षेत्र में जांच करवा रही हैं। बीते दिनों पहले स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर स्वास्थ्य जांच अभियान के तहत रिपोर्ट में 17 लोगों को कोरोना वायरस बीमारी के लक्षणों से मिलते-जुलते मरीजों की सूची में शामिल लोगों के बेहतर स्वास्थ्य जांच के लिए भेजी गई दो एम्बुलेंस पीएचसी पहुंची। मौके पर चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि घर घर स्वास्थ्य जांच अभियान में सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षणों को जिला स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया जिसमें मशरक प्रखंड में सत्रह लोगों को अभियान के दौरान चिन्हित किया गया। जिसे बेहतर जांच के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजने के लिए एम्बुलेंस आया है जिन्हें भेजा गया है। वहीं एम्बुलेंस के गांवों में पहुंचने पर हड़कंप मच गया बहुत कोशिश के बाद अस्पताल प्रशासन ने चार लोगों को ही भेजने में सफल हुए।वही अस्पताल प्रशासन ने कहां कि बिना पुलिस प्रशासन के मदद के बिना मरीजों को भेजना मुश्किल है। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा, मौजूद रहे।

Click & Subscribe

Previous articleमुख्य डाकघर में जमकर उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
Next articleदिल्ली, वर्किंग जर्नालिस्ट ऑफ इंडिया संबंधित भारतीय मजदूर संघ की तरफ से सिर्फ दिल्ली के पत्रकारो के लिये करवाई गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में की गई प्रमुख घोषणाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here