मदरलैंड संवाददाता,
दिल्ली, वर्किंग जर्नालिस्ट ऑफ इंडिया संबंधित भारतीय मजदूर संघ की तरफ से सिर्फ दिल्ली के पत्रकारो के लिये करवाई गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में की गई प्रमुख घोषणाएं:-#savemedia
1) गैरमान्यता प्राप्त पत्रकारों की आवाज उठायी जाएगी।
2) पत्रकारों के लिए सरकार द्वारा मीडिया कार्ड जारी किया जाए ताकि सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सकें।
3) सोशल, पोर्टल, और अन्य डिजिटल मीडिया के पत्रकारों के लिए वर्कशॉप कराई जाएगी।
4) ऑन लाइन मीडिया के पत्रकारों को पास जारी कर उनको सुरक्षा एवम सुविधा उपलब्ध करावाई जाएगी।
5) महिला पत्रकार जो होस्टल में या किराया के मकान या पेइंग गेस्ट में रहती हैं, उनके तीन महीने के किराया माफ् किया जाए।
6) केजरीवाल सरकार से पत्रकारो के फिर से कोरोना वायरस टेस्ट करवाने की मांग । 7 ) केजरीवाल सरकार से पत्रकारो को एक करोड़ रुपये का बीमा कवर देने की मांग । 8) यूनियन देशभर के पत्रकारो को एकजुट करने के लिये #savemedia अभियान चलाएगा ।
आज दिनांक 01/05/20 को दोपहर 2 बजे देश के सबसे बड़े पत्रकारों के संगठन वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने ऑन ऐतिहासिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बैठक की।अपने राष्ट्रीय एवम प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ कई सारी बड़ी घोषणाएं की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनूप चौधरी और संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजय उपाध्याय ने की। इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव श्री नरेन्द्र भंडारी जी ने सभी पत्रकारों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए सुझाव दिया। इस बैठक में दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश खन्ना, श्री सुदीप सिंह, श्री देवेंद्र सिंह तोमर, सुश्री सीमा ठाकुर, श्री प्रमोद गोस्वामी, सुश्री पुष्पा जैन, श्री दिनेश, सुश्री रीता मिश्रा, श्री संजय अग्रवाल, श्री विस्वाजीत शर्मा ,श्री रविंदर कुमार, श्री अजीत, श्री ब्रह्मानंद, श्री गजेंद्र सिंह गो, श्री पवन जुनेजा, श्री सुनील परिहार, श्री प्रखर आदि अन्य कई वरिष्ठ जॉर्नलिस्ट उपस्थित रहे। कोरोना जैसे महामारी के साथ लड़ रहे कोरोना फाइटर्स जॉर्नलिस्ट बंधुओं को याद किया गया और दिल्ली प्रदेश की समस्या को सुनी गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनूप चौधरी ने पत्रकारों को प्रशासन के साथ सहयोग के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का धयान रखने का निर्देश दिया और
पत्रकारों की उत्तम स्वस्थ्य के कामना के साथ हीं इसका समापन हुआ। अगली बैठक दुशरे राज्य हरियाणा में जल्दी ही करने के लिए घोषणा की गई।