मदरलैंड संवाददाता, नरकटियागंज
नरकटियागं। असंगठित कामगार कांग्रेस, पश्चिम चम्पारण के जिला को-ऑर्डिनेटर चुन्नु पाण्डेय के नरकटियागंज स्थित आवास पर अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस के अवसर ” सोसल डिस्टेंस” का पालन करते हुए, एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार के बाहर फँसे लाखों मजदूर और विद्यार्थियों पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार राजनीति करना बंद करें। उन्हें सकुशल बिहार में बुलाकर जांच कराकर विधि व्यवस्था सामान्य करें। अन्यथा बाध्य होकर पश्चिम चंपारण कांग्रेस कमेटी आंदोलन करने पर बाध्य होगी। इसकी सारी जवाबदेही केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर होगी। इस दौरान सागर श्रीवास्तव, करण कुमार, सैयद जूगनू अमित दुबे व अन्य उपस्थित रहे।