मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज

गोपालगंज। कुचायकोट प्रखंड के बलथरी चेक पोस्ट का निरीक्षण करते हुए डीएम अरशद अजीज और एसपी मनोज तिवारी साथ में एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल ने कहा जिले में लगातार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। आए दिन नए मामले मिलने के बाद जिले में कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या लगातार बढ़ गई है। नए कोरोना वायरस के मामला सामने आने के बाद संबंधित इलाकों में प्रशासनिक स्तर पर निगरानी बढ़ा दी गई है। नए इलाकों को 3 किलोमीटर तक सिल कर वहां किसी भी व्यक्ति के आने व जाने पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई हैं। बलथरी चेकपोस्ट का डीएम,एसपी और एसडीएम द्वारा निरीक्षण करते हुए कहा बाहरी दूर से आए मजदूरों को यहीं पर रोककर आईसोलेन सेंटर भेजने के बाद सबको अपने पैतृक निवास स्थान पर भेजा जाएगा। ताकि कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा सके और लोग सुरक्षित रह सके।चेक पोस्ट के सभी कर्मचारी को सेनीटाइज एवं सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करने और कराने का निर्देश दिया गया है।

Click & Subscribe

Previous articleअग्निपीड़ित परिवारों को मिला‌ सरकारी सहायता
Next articleगोपालगंज मे मनरेगा के तहत 17 हजार 225 लोगो को दिया जा रहा है काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here