मदरलैंड संवाददाता, सहरसा।

सहरसा । सहरसा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है भारी मात्रा में हथियार के साथ छह अपराधियों को गिरफ्तार की है । शहरी क्षेत्रों में लूटपाट की योजना बना रहे कुल 6 अपराधियों को वाहन चेकिंग के दौरान धर दबोचा गया पूरा मामला शुक्रवार की है

गुप्त सूचना द्वारा पता चला कि कुछ अपराधी हथियार के साथ लूटपाट की योजना बना रहे हैं जिसके बाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी जिसमें थाना अध्यक्ष अपर थाना अध्यक्ष तकनीकी शाखा प्रभारी द्वारा शहरी क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अपराधी कर्मी वाहन चेकिंग देखकर भागने लगे जिसे पुलिस द्वारा पीछा कर कुख्यात अपराधी राहुल शर्मा , नीरज यादव को गिरफ्तार किया गया एवं उनके निशानदेही पर रात्रि में तीन अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी एवं उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद की गई । पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी राहुल शर्मा नीरज यादव बबलू यादव नीतीश कुमार मिथुन कुमार सुचित कुमार ,

इनके पास से दो देसी कट्टा, एक पिस्टल ,20 कारतूस ,2 मोबाइल एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद की गई है । एसपी राकेश कुमार ने बताया कि कुख्यात अपराधी राहुल शर्मा पर जिले के विभिन्न थानों में मामला दर्ज है । वही दूसरा नीरज यादव पर भी सिमरी बख्तियारपुर सहित विभिन्न थानों में अपराधिक इतिहास का मामला दर्ज है ।

Click & Subscribe

Previous articleजामिया में छात्रों को हॉस्टल खाली करने के आदेश
Next articleपटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों की नशीली दवाइयां बरामद ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here