मदरलैंड संवाददाता, अररिया
अररिया – सिकटी प्रखंड के बरदाहा थाना अन्तर्गत ढंगरी गांव में संध्या ग्रामीण चिकित्सक और बरदाहा थानाध्यक्ष के बीच एक हजार रुपये के चालान रसीद पर थाने की मुहर नहीं रहने से विवाद हो गया । ग्रामीण चिकित्सक द्वारा बरदाहा पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर बरदाहा थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह ने सिकटी थाने में मामला दर्ज कराया है। इसमें पांच पर नामजद और 25-30 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। वादी के अनुसार मंगलवार की संध्या बरदाहा थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह अपने दल बल के साथ लॉकडाउन का निरीक्षण करते हुए ढंगरी पहुंचे। उसी दौरान एक बाइक सवार बिना हेलमेट पहने उधर से गुजरा। पुलिस बलों ने उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम कृष्ण किशोर चौधरी बताया और कहा कि वह उसी गांव का ग्रामीण चिकित्सक है। गाड़ी का सही कागजात व हेलमेट नहीं होने के कारण एक हजार रुपये का चालान काटा गया। इतने में वह पुलिस से उलझ पड़ा। इतने में बहुत सारे ग्रामीण जमा हो गए छीना झपटी करने लगे। इधर बरदाहा थाना अन्तर्गत वार्ड नंबर छह ढंगरी गांव के ग्रामीण चिकित्सक ने बताया कि मंगलवार की संध्या गांव के ही संतोष मंडल ने आकर बताया कि उसकी पत्नी पेट दर्द से परेशान है। इसके बाद वे अपनी बाइक से संतोष मंडल के घर गए और इलाज कर अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान बरदाहा पुलिस बलों ने रोककर गाड़ी के कागजात मांगे । सभी कागजात व हेलमेट रहने के बावजूद उन्होंने एक हजार रुपये का चालान काट दिया, लेकिन चालान रसीद पर थाने की मुहर नहीं होने के कारण पूछा तो वे बोले कि थाने में आकर मुहर लगवा लेना। मुहर की बात पर अड़ गया तो पुलिस वाले गाली -गलौज करने लगे। कृष्ण किशोर चौधरी ने बताया कि बरदाहा पुलिस के अभद्र व्यवहार की शिकायत ईमेल के माध्यम से अररिया एसपी को भेज दिए हैं ।