मदरलैंड संवाददाता, अररिया
अररिया – फारबिसगंज में तेरापंथ समाज की तीनों संस्थाएं श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल और तेरापंथ युवक परिषद् अपने आसपास के क्षेत्रों के पीड़ितों की सुध लेने में लगा है। गुरुवार को शहर के विभिन्न स्थानों में समाज के सदस्यों के द्वारा जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न सामाग्री बांटा गया। खास बात यह है कि इस सेवा भाव में महिला समाज भी बढ़ चढ़कर अपना योगदान दे रही हैं। इस मौके पर मौजूद सभा के मंत्री सुमन डागा, युवक परिषद के मंत्री आलोक सेठिया, हेमंत चंडालिया, नवीन नौलखा, ललित डागा, सी.ए पारस सेठिया, संजय सेठिया महिला मंडल की अध्यक्षा नीता गोलछा आदि ने कहा कि जिनको राशन कार्ड और दस्तावेज की कमी से सरकारी सहायता नहीं मिल पा रही है। ऐसे लोगों को पहले दिन चिन्हित कर के कूपन बांटा जाता है। दूसरे दिन लगभग सात से आठ किलो के खाद्यान्न सामग्री किट उन तक पहुंचाया जा रहा है। राहत पहुंचाने के दौरान शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखा जाता है। संस्था प्रतिदिन 50 से 60 परिवारों तक मदद पहुंचा रही है। किट वितरण के दौरान लोगो को कोरोना से बचाव, शारीरिक दूरी व सैनिटाइजेशन के बारे में भी समझाया जा रहा