मदरलैंड संवाददाता, बनमा ईटहरी, सहरसा
एक तरफ देश में लॉकडॉउन चल रहा है। दुसरी ओर बनमा ईटहरी में लाॅकडाउन नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है । ताजा मामला बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के परसबन्नी की है जहॉ शुक्रवार की शाम मिट्टी से लदी ट्रेक्टर के पलट जाने से चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । आश्चर्यजनक बात यह है कि इस ट्रेक्टर से मिट्टी ढोने का इजाजत किसने दी थी । कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यशैली पर उंगली उठने लगी है । घटना शुक्रवार की शाम परसबन्नी – हराहरी सड़क मार्ग पर शिव मंदिर के समीप की है। जहॉ मिट्टी लदी ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढ़े में पलट गयी जिसमें ट्रेक्टर चालक की मौत हो गई।
मौके पर पहुंची ओपी पुलिस ने ट्रेक्टर को जब्त करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम हेतू सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया। वहीं ट्रेक्टर बनमा के ही बथनाही गांव की बतायी जा रही है। प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि लाॅकडाऊन के दौरान परसबन्नी कुरिया से मिट्टी लदी ट्रेक्टर तेज रफ्तार से हराहरी गांव मिट्टी पहुंचाने जा रहा था। पुलिस ने बताया कि मृतक ट्रैक्टर चालक की पहचान बथनाही गांव के वार्ड नंबर 10 निवासी जयकांत शर्मा के करीब 28 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार शर्मा के रूप में किया गया। ग्रामीणो व मृतक के परिजनो के अनुसार मृतक के गांव का ही बथनाही गांव निवासी जनार यादव का ट्रेक्टर है । जिसका गाड़ी नंबर बीआर 34 जी-3502 है। इस संदर्भ में ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक चालक की शव को कब्जा में ले लिया गया है। उसकी पोस्टमार्टम हेतु शव को सदर अस्पताल सहरसा भेजा दिया है।