मदरलैंड संवाददाता, चौतरवा
शुक्रवार को मजदूर दिवस के मौके पर ग्राम पंचायत राज चंद्रपुर रतवल के रतवल स्थित मनरेगा भवन में पंचायत के सरपंच सदस्य तथा वार्ड सदस्यों की मनरेगा भवन में एक विशेष बैठक बुलाई गई। जिसके दौरान पंचायत के मुखिया अशोक यादव तथा पंचायत के सरपंच जगन्नाथ यादव के अध्यक्षता में पंचायत के विकास कार्यों के साथ-साथ वैश्विक महामारी संक्रमण बीमारी को लेकर विशेष रुप से चर्चा की गई। इसके दौरान पंचायत के मुखिया अशोक यादव ने अपने सभी वार्ड सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि इस विषम परिस्थिति में अपने अपने वार्ड में किसी भी गरीब परिवार को भूख से तड़पते हुए नहीं देखना चाहते हैं। इस पर प्रत्येक घरों तक पहुंचकर सर्वे कर यह सुनिश्चित करें कि राशन से कोई भी गरीब वंचित नहीं रहे। सभी लोगों को राशन से जोड़ा जाए तथा राशन मुहैया कराने में अपनी अहम भूमिका निभायें । बैठक के दौरान नए कार्यों की समीक्षा की गई कथा मनरेगा मजदूरों को रोजगार सृजन में मदद करें। इस कड़ी में पंचायत के सरपंच जगन्नाथ यादव ने अपने सभी पंच सदस्यों को ताकीद करते हुए कहा कि प्रवासी मजदूर यदि अपने घर पहुंचते हैं तो इसकी सूचना तुरंत मुझे तथा मुखिया को अवगत कराएं साथ ही पंचायत में बने क्वॉरेंटाइन भवन में कम से कम 15 दिनों तक रखने में सहयोग करें। साथी मेडिकल टीम को बुलाकर सभी प्रवासी मजदूरों को स्वास्थ्य की जांच कराएं। वही सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखने में पूरी तरह से समाज के सभी वर्गों के लोगों को इस बाबत जानकारी मुहैया कराए। पंचायत के सभी सम्मानित नागरिकों को साफ सफाई व सतर्कता के साथ-साथ अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोने की पहल पर अवगत करावे। किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी,बुखार, जुकाम या सांस लेने में तकलीफ हो तो उस व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में मेडिकल टीम के द्वारा जांच कराने में मदद करें।