मदरलैंड संवाददाता, रामनगर

पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत शनिवार को रामनगर स्थित बाजार से लेकर चौक चौराहों पर  बेवजह घूमने वाले लोगों की अब खैर नहीं है। इसके दौरान रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल ने बताया कि समाज के सभी वर्गों के लोगों को इस वैश्विक संक्रमण बीमारी से बचने के लिए लोग अपने घरों में रहे। साथी बिना वजह अपने घरों से नहीं निकले यदि लॉक डाउन जैसे नियम को पालन करने में किसी भी व्यक्ति के द्वारा थोड़ा भी कोताही किया गया तो किसी भी हालत में उस व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी व्यक्तियों से अनुरोध करते हुए कहा कि सभी लोग अपने मुंह पर मास्क लगाएं तथा सोशल डिस्टेंस का विशेष रूप से ख्याल रखें। वही दवा विक्रेता राशन दुकान सब्जी विक्रेता आदि लोगों को सामाजिक दूरी बनाने के लिए विशेष रुप से पहल करने की जरूरत पर बल दिया। इसके दौरान पुलिस जवानों को भी पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाने की सलाह दिया। बिना हैमलेट बिना कागजात के किसी भी व्यक्ति को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा। दवा खरीदने वाले व्यक्ति को अपने साथ डॉक्टर पुर्जा होना अत्यंत जरूरी है।

Click & Subscribe

Previous articleविकास कार्यों व वैश्विक महामारी की सतर्कता की समीक्षा
Next articleजीविका दीदियों ने दाहा नदी में बहाए सैकड़ों राशन कार्ड के आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here